हाथरस । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन0आई०सी० कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रैन्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षक महोदया श्रीमती पी० श्री0 वैकंटाप्रिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि 93 संवेदनशील एवं क्रिटीकल एवं वल्नरैविल बूथों पर रैण्डमाइजेशन किया गया। कुल 130 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है। इनका प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 22.04.2024 को सैण्ट फ्रान्सिंस कालेज (सीनियर विंग) में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहेगें, उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (1951) की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
रैण्डमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।