मिशनशक्ति योजनान्तर्गत महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके आर्थिक सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से
हाथरस । आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ०प्र०, पी०एम०ई०जी०पी० अनुभाग-10 एवं प्रबन्ध निदेशक यूपीकॉन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सहान केन्द्र अजलेश कुमार ने अवगत कराया है कि मिशन शक्ति योजनान्तर्गत पिछड़ा वर्ग, गरीब, बेसहारा एवं बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण का आयोजन जनपद में किया जाना है, जिसमें प्रशिक्षित महिलाओं को ई-रिक्शाा का ड्राईविंग लाईसेंस/प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जायेगा एवं सस्ते ब्याज दर पर ई-रिक्शा खरीदने हेतु सरल फाईनेस प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी। प्रशिक्षित महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से जोड़ने का प्रस्ताव है। महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके आर्थिक सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से मिशनशक्ति योजनान्तर्गत प्रशिक्षित महिलाओं के प्राप्त आवेदन पत्र जो योजना की पात्रता की श्रेणी में आते हों, का परिशीलन करते हुए इस योजना का लाभ प्रदान कराया जायेगा।
उक्त प्रशिक्षण योजना में पात्रता की शर्ते निम्न प्रकार हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक जनपद का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। आवेदक किसी वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर न हो।
————————————————————–

error: Content is protected !!